हृदयभूमि, हरदा।
बीते कुछ वर्षों से बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बाद मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि सामान्य जनों के लिए अब हरदा जिला सुरक्षित नहीं रहा। यहां बढ़ती घटनाओं से पता चलता है कि प्रदेश के शातिर बदमाशों ने इस जिले को सबसे बड़ा चारागाह मान लिया है।
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि रबी और खरीफ फसलों की आवक दौरान हमारे गांवों के किसानों के पास एक साथ बड़ा पैसा आ जाता है। शासकीय खरीदी में उन्हें यह पैसा बैंक खातों में मिल जाता हो। मगर अनाज व्यापारियों के पास विक्रय करने पर अधिकांश भुगतान नगद मिलता है, अथवा वे बैंक जाकर सीधे नगद राशि प्राप्त कर लेते हैं।
यही बड़ी रकम बैंक से लाने के दौरान अब सबसे ज्यादा जोखिमपूर्ण हो गया है। इन इलाकों में रैकी करने वाले तत्वों से सूचना मिलते ही इन बदमाशों का गिरोह सक्रिय होकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा। इनका गिरोह इतना तगड़ा है कि ये मोहल्ले में घरों के परिवारों की लोकेशन पता कर वहां भी डकैती की वारदात कर जाते हैं।
अभी एक दिन पूर्व बैंक से पैसा निकाल कर लाते एक बुजुर्ग के साथ सरेराह जिस तरह लूट की घटना हुई उससे अब सामान्य लोगों में भय बढ़ गया है। इनका सीसी रिकॉर्ड तो मिल गया है मगर अब लोगों को भी खूब सावधान रहना आवश्यक है। अन्यथा ये बदमाश कभी भी किसी को अपना शिकार बना सकते हैं।