मतदान प्रतिशत बढ़ाने होटल संचालक की अनूठी पहल
स्याही लगी उंगली दिखाएं, 15 प्रतिशत डिस्काउंट पर खाना खाएं
हरदा। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार कई प्रकार के नए तरीके अपनाए गए है। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे अभियान से प्रेरित नगर के एक होटल एंड रेस्टोरेंट राजहंस के संचालक सार्थक जैन ने मतदान के बाद भोजन करने वालों को 15 प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है।
इस योजना का होटल संचालक द्वारा बकायदा एक पोस्टर भी जारी किया गया है। होटल संचालक सार्थक जैन स्वयं एक युवा नव मतदाता है। उन्होंने कहा कि 7 मई को मतदान बाद उंगली में स्याही दिखाने पर हमारे होटल में भोजन करने पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा।