हरदा/ आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान संपन्न होगा। इससे पूर्व नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिले में कार्यक्रम हो रहे हैं। इस क्रम में गुरूवार को जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया की उपस्थिति में टिमरनी के जनपद प्रांगण में नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान और मानव श्रृंखला का आयोजन भी हुआ। ग्राम सोडलपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सभी से मतदान करने की अपील की गई।
वहीं कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बैडी, सुखरास, दीपगांवकला, सारसूद मांगरूल, खामापड़वा, पानतलाई, भाटपरेटिया व रन्हाईकला में किसान चौपाल आयोजित कर किसानों को मतदान के लिये प्रेरित किया गया और उपस्थित किसानों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा ग्राम बोडगांव, बम्हनगांव व काल्याखेडी में उपस्थित ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.