आज करणपुरा में कमल पटेल व डीडी उईके का तुलादान
शहीद इलापसिंह सिंचाई योजना के लिए आभार व्यक्त करेंगे किसान
राजकमल धार्मिक हरदा।
किसान नेता व पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के भगीरथी प्रयास और मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके के सहयोग से 720 करोड़ की लागत वाली शहीद इलापसिंह सिंचाई परियोजना से जिले के 118 गांवों को लाभ मिलेगा। इस उपलब्धि पर 17 अगस्त को ग्राम करणपुरा में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उईके व पूर्व मंत्री कमल पटेल का तुलादान अभिनंदन होगा। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश गोदारा ने बताया कि जिले के किसानों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त कर केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय दुर्गादास जी उइके, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का नागरिक अभिनन्दन व तुलादान किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा –
दिनांक : 17 अगस्त 2024, शनिवार
समय प्रातः 10 बजे
स्थान : स्वामी श्री श्री 1008 सुरेन्द्र गिरी जी महाराज की समाधि स्थल, श्री राधाकृष्ण मंदिर, ग्राम-करणपुरा (गढ़ीघाट)
तह. हंडिया जिला-हरदा