रविवार को सुबह 9 बजे नेमावर से निकलेगी कांवड़ यात्रा
सोमवार को चारूवा गुप्तेश्वर मंदिर में नर्मदा जल से होगा अभिषेक
हरदा। जिला धर्म रक्षा समिति के धर्म जागरण विभाग द्वारा श्रावण मास में सोमवार को चारूवा गुप्तेश्वर मंदिर में नर्मदा जल से गुप्तेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। जानकारी के अनुसार जिला धर्म रक्षा समिति के धर्म जागरण विभाग द्वारा धर्म रक्षा एवं सामाजिक समरसता के पुनीत उद्देश्य से जय भोले कांवड़ यात्रा का आयोजन 20 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे नर्मदा के पावन तट नेमावर में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से किया जाएगा। इस यात्रा का समापन-21 अगस्त सोमवार को गुप्तेश्वर महादेव चारूवा में होगा। आयोजक जिला धर्म रक्षा समिति ने सभी धर्म प्रेमी जनता से इस यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ उठाने का आव्हान किया है।