#जानिए क्या कहते हैं सितारे # आज 14 फरवरी का पंचांग और राशिफल#
बता रहे हैं ग्राम सन्यासा के आचार्य पंडित पवनराज दुबे
🕉️ ॐ भैरवाय नमः 🕉️
आचार्य पंडित पवन राज दुबे
धर्मशास्त्र, तंत्र शास्त्र, हस्तरेखा एवं ज्योतिषाचार्य
📍 स्थान: कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा
📞 मोबाइल: 9977676153
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🗓️ आज का पंचांग 🗓️
शुक्रवार, १४ फरवरी २०२५
🔸 सूर्योदय: 🌄 ०७:०४
🔸 सूर्यास्त: 🌅 १८:०५
🔸 चंद्रोदय: 🌝 २०:३१
🔸 चंद्रास्त: 🌜 ०८:४३ (१५ फरवरी)
🔸 अयन: 🌖 उत्तरायण
🔸 ऋतु: 🏔️ शिशिर
🔸 शक संवत: १९४६
🔸 विक्रम संवत: २०८१
🔸 मास: फाल्गुन
🔸 पक्ष: कृष्ण
🔸 तिथि: द्वितीया (२३:०४ तक)
🔸 नक्षत्र: पूर्वाफाल्गुनी (२४:१५ तक)
🔸 योग: सिद्ध (२१:४७ तक)
🔸 करण: बालव (१९:३० तक), कौलव
〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रह ॥
🔹 सूर्य: 🌟 मकर
🔹 चंद्र: 🌟 सिंह
🔹 मंगल: 🌟 कर्क
🔹 बुध: 🌟 मकर
🔹 गुरु: 🌟 वृषभ
🔹 शुक्र: 🌟 कुम्भ
🔹 शनि: 🌟 कुम्भ
🔹 राहु: 🌟 मीन
🔹 केतु: 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
✅ अभिजित मुहूर्त: १२:१२ से १२:५८
✅ विजय मुहूर्त: १४:१८ से १५:०३
✅ गोधूलि मुहूर्त: १७:४९ से १८:१७
⚠️ राहुकाल: ११:०० से १२:३०
⚠️ यमगंड काल: ०९:०० से १०:३०
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है. बिजनेस में आपको अच्छा फायदा मिलेगा. आपकी कोई समस्या यदि आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होगी. आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. विद्यार्थियों को घूमने-फिरने से ज्यादा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है. नौकरी में आपको मनपसंद काम मिल सकता है.
वृषभ🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए आज दिन आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर रहने वाला है. आपको धन को लेकर कुछ समस्याएं रहेंगी, इसलिए आप बेफिजूल खर्च करने से बचें और दिखावे में ना आएं. यदि आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा. आपको किसी से धन को लेकर कोई वादा सोच समझकर करना होगा.
मिथुन💏 (क, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. बिजनेस में जरूरी कागजातों पर आप पूरा ध्यान रखें, तभी आगे बढ़ सकेंगे. करियर में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी. यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो आपको उसके चल और अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा. आप अपने घर में किसी धार्मिक आयोजन को कर सकते हैं.
कर्क💮 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. व्यापार में आपको बुद्धि और विवेक से काम लेने की आवश्यकता है. पार्टनरशिप सोच-समझकर करें. जो लोग सिंगल हैं, उनके रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है. आपको छोटी-छोटी बातों को लेकर टेंशन रहेगी, जिसका असर आपके गृहस्थ जीवन पर भी पड़ेगा. आपको किसी दूसरे के मामले में बोलने से बचना होगा.
सिंह🐅 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी. आप कुछ समय मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे. व्यापार में आपकी साख खूब फैलेगी और आपको अपने विरोधियों की चालों को समझने की आवश्यकता है. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे.
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सोच-समझकर कोई काम करने के लिए रहेगा. आपका निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी. ऑफिस में आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है. आपको अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखना होगा. अपने कामों को कल पर टालने से बचें और आलस्य को दूर भगाकर अपने कार्य करें. घर-परिवार में भी आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे.
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन उलझनों भरा रहने वाला है. अपने मन में नकारात्मक विचारों को बिल्कुल ना रखें. आपका कोई प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है. आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को बनाए रखें. परिवार के सदस्यों में छोटी-छोटी बातों को लेकर वाद-विवाद हो सकते हैं, जिससे रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं.
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कोई निर्णय सोच-समझकर लेने के लिए रहेगा. अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना करें. आप अपने बिजनेस को विदेशों तक ले जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे. पारिवारिक मामलों को धैर्य रखकर सुलझाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. अपने आसपास के लोगों से दूरी बनाकर रखना होगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन चिंता ग्रस्त रहने वाला है. ऑफिस के कामों को लेकर अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है. कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने में लगे रहेंगे, लेकिन अपने लक्ष्य को पकड़कर चलने की आवश्यकता है. माता जी को कोई शारीरिक कष्ट होने से भाग-दौड़ भी अधिक रहेगी. आपके खर्च आपकी टेंशन को बढ़ाएंगे और आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन बना रहेगा.
मकर🐊 (भो, जा,जी, खी,खू,खे,खो, गा,गी)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन ऊर्जावान रहने वाला है. कारोबार में लेनदेन सावधानी से करें. युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें, तभी लोगों से अपने काम आसानी से निकलवा सकेंगे. कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी. घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. संतान को करियर को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होगी.
कुंभ🏺 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक रहने वाला है. व्यापार में ध्यान देना होगा. आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से खुशी होगी. किसी परिजन की याद सता सकती है, लेकिन वाहनों का प्रयोग सावधानी से करें, क्योंकि चोट लगने की संभावना है. पैसों से संबंधित मामलों में लापरवाही बिल्कुल ना करें. पिताजी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं.
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन करियर के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपको प्रमोशन मिलने से आपका मन खुश रहेगा. व्यापार में भी पूरा ध्यान देंगे. किसी के साथ पार्टनरशिप भी कर सकते हैं. आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. दूसरों के मामले में बेवजह बोलने से बचें. किसी फैसले को सोच-समझकर लें.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🌿 आज के उपाय 🌿
🔹 मेष🐐 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ अं अंगारकाय नमः।”
🛕 उपाय – हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाएं और मंगलवार का व्रत रखें।
🔹 वृषभ🐂 –
💎 रत्न सुझाव – हीरा या ओपल धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ शुक्राय नमः।”
🛕 उपाय – माता लक्ष्मी को सफेद फूल अर्पित करें और शुक्रवार को खीर का भोग लगाएं।
🔹 मिथुन💏 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ बुधाय नमः।”
🛕 उपाय – गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और बुधवार को हरे वस्त्र धारण करें।
🔹 कर्क💮 –
💎 रत्न सुझाव – मोती धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ सों सोमाय नमः।”
🛕 उपाय – शिवलिंग पर जल अर्पित करें और सोमवार का व्रत करें।
🔹 सिंह🐅 –
💎 रत्न सुझाव – माणिक्य (रूबी) धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ सूर्याय नमः।”
🛕 उपाय – सुबह सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और गुड़ का दान करें।
🔹 कन्या👩 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ बुधाय नमः।”
🛕 उपाय – हरे मूंग का दान करें और बुधवार को गाय को चारा खिलाएं।
🔹 तुला⚖️ –
💎 रत्न सुझाव – ओपल या हीरा धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ शुक्राय नमः।”
🛕 उपाय – किसी जरूरतमंद को सफेद वस्त्र दान करें और सुगंधित इत्र का प्रयोग करें।
🔹 वृश्चिक🦂 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ अं अंगारकाय नमः।”
🛕 उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें और मसूर दाल का दान करें।
🔹 धनु🏹 –
💎 रत्न सुझाव – पुखराज धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ बृं बृहस्पतये नमः।”
🛕 उपाय – केले के पेड़ की पूजा करें और गुरुवार को चने की दाल का दान करें।
🔹 मकर🐊 –
💎 रत्न सुझाव – नीलम धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ शं शनैश्चराय नमः।”
🛕 उपाय – काली उड़द दाल का दान करें और शनिवार को पीपल वृक्ष की पूजा करें।
🔹 कुंभ🏺 –
💎 रत्न सुझाव – नीलम या फिरोजा धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ शं शनैश्चराय नमः।”
🛕 उपाय – सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनिदेव की पूजा करें।
🔹 मीन🐳 –
💎 रत्न सुझाव – पुखराज धारण करें।
📿 मंत्र – “ॐ गुरुवे नमः।”
🛕 उपाय – पीले वस्त्र धारण करें और गरीबों को भोजन कराएं।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🌿 आज के विशेष उपाय-
🔹 1. कार्य में सफलता हेतु उपाय –
सूर्योदय से पहले स्नान कर तांबे के लोटे में जल, गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। इससे कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी।
🔹 2. धन वृद्धि के लिए उपाय –
गुरुवार को विष्णु-लक्ष्मी मंदिर में पीली मिठाई का भोग लगाएं और जरूरतमंदों को भोजन कराएं। इससे आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।
🔹 3. ग्रह शांति हेतु उपाय –
शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और 9 प्रकार के अनाज का दान करें। यह सभी ग्रहों को शांत करने में सहायक होगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
💎 रत्न सलाह 💎
उचित रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता एवं प्रभाव कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में श्री आचार्य पंडित पवन राज दुबे जी से जांच अवश्य कराएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रत्न वास्तविक और लाभकारी है।
यदि कोई विशेष ग्रह दोष हो तो ज्योतिषीय परामर्श के अनुसार उचित रत्न धारण करें, अन्यथा चंद्रमा से संबंधित मोती (Pearl) या सूर्य से संबंधित माणिक (Ruby) धारण करना शुभ रहेगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
💎 रत्न सलाह –
उचित रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता एवं प्रभाव कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे जी से जांच अवश्य कराएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रत्न वास्तविक और लाभकारी है।
📞 संपर्क करें: 9977676153
🔹 सटीक ज्योतिषीय मार्गदर्शन एवं समाधान के लिए आज ही संपर्क करें!
🔹 सही रत्न, सही उपाय – जीवन में सुख-समृद्धि का आधार!
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
✨ आपका दिन मंगलमय, आनंदमय और सफलतापूर्वक बीते! ✨
🚩 भगवान श्री राम की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता का संचार हो! 🙏🌸
💖 आपके घर-परिवार में सौहार्द, प्रेम और खुशियों की बहार बनी रहे, और हर कार्य में विजय एवं उन्नति प्राप्त हो!
🔱 अच्छे विचार, शुभ कर्म और सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं!
💐 जय श्री राम! 💐
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️