June 20, 2025 |

# जानिए क्या कहते हैं आज के सितारे : आज 13 मई का पंचांग और राशिफल

बता रहे हैं ग्राम सन्यासा के आचार्य पंडित पवनराज दुबे

Hriday Bhoomi 24

🕉️ ॐ भैरवाय नमः 🕉️

🔹 आचार्य पंडित पवन राज दुबे
धर्मशास्त्र, तंत्र शास्त्र, हस्तरेखा एवं ज्योतिषाचार्य
📍 स्थान: कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा
📞 मोबाइल: 9977676153

〰️〰️〰️〰️〰️

🗓️ आज का पंचांग
मंगलवार, १३ मई २०२५

🔸 सूर्योदय: 🌄 ०५:५१
🔸 सूर्यास्त: 🌅 १८:५६
🔸 चंद्रोदय: 🌝 १७:५५
🔸 चंद्रास्त: 🌜 २९:४५
🔸 अयन: 🌖 उत्तरायण
🔸 ऋतु: 🏖️ ग्रीष्म
🔸 शक संवत: १९४७
🔸 विक्रम संवत: २०८२
🔸 मास: ज्येष्ठ
🔸 पक्ष: कृष्ण
🔸 तिथि: प्रतिपदा
🔸 नक्षत्र : विशाखा
🔸 योग : वरीयान
🔸 करण : बालव

〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 गोचर ग्रह 🔹

🔸 सूर्य: 🌟 मेष
🔸 चंद्र: 🌟 वृश्चिक
🔸 मंगल: 🌟 कर्क
🔸 बुध: 🌟 मेष
🔸 गुरु: 🌟 वृषभ
🔸 शुक्र: 🌟 कुंभ
🔸 शनि: 🌟 कुंभ
🔸 राहु: 🌟 मीन
🔸 केतु: 🌟 कन्या

〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 शुभाशुभ मुहूर्त विचार 🔹

✅ अभिजीत मुहूर्त: ११:५५ से १२:४५ तक
✅ विजय मुहूर्त: १४:१५ से १५:१० तक
✅ गोधूलि मुहूर्त: १८:४५ से १९:०९ तक

⚠️ राहुकाल: १५:३० से १७:०० तक
⚠️ यमगंड काल: ०९:०० से १०:३० तक

〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पॉजिटिव- आज अधिकतर काम समय पर व्यवस्थित हो जाने से खुशी मिलेगी। किसी पारिवारिक सदस्य के विवाह से संबंधित योजनाएं भी बनेगी। युवा वर्ग को किसी प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा मदद मिलने से बहुत अधिक खुशी महसूस होगी। व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने के लिए आपको समय मिल जाएगा।
नेगेटिव- आपके कुछ नजदीकी लोग ही जलन की भावना से आपके प्रति द्वेष रख सकते हैं। दूसरों के झमेले में ना ही पड़े तो अच्छा है, वरना बैठे-बैठाए मुसीबत में पड़ सकते हैं। अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें। परेशानी आने पर घर के अनुभवी लोगों की सलाह जरूर लें।
व्यवसाय- कोई भी व्यवसायिक समस्या आने पर किसी से सलाह लेना उचित रहेगा। समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। फिर भी जरूरत अनुसार काम होते रहेंगे। साझेदारी के बिजनेस में तालमेल रखें। प्रॉपर्टी की डील हो सकती है।
लव- घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह घर की व्यवस्था को उत्तम बनाकर रखेंगे। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक अनुमति लेने का उत्तम समय है।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना जरूरी है। साथ ही रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों से भी दूर रहें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
पॉजिटिव- आज कुछ समय अपनी रुचि पूर्ण कार्यों के लिए भी जरूर निकालें। इससे मानसिक ऊर्जा बनी रहेगी। रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ फोन अथवा इंटरनेट के माध्यम से मेल- मिलाप सुकून देगा। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सुविधा होगी।
नेगेटिव- किसी मित्र अथवा संबंधी का अपने वादे से मुकर ना आपको तनाव देगा। इसलिए दूसरों से ज्यादा उम्मीद ना रखे तथा दूसरों के ऊपर विश्वास करने के बजाय अपनी अंतरात्मा के निर्णय को प्राथमिकता देना उचित रहेगा।
व्यवसाय- बिजनेस में रुका काम दोबारा शुरू हो सकता है। लाभ की संभावनाएं मिलेंगी। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। नौकरी पेशा लोग ध्यान रखें, किसी भी प्रकार के फाइल वर्क मे गलती हो सकती है।
लव- पारिवारिक माहौल सुख-शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेम प्रसंगों को विवाह में परिणित होने के योग बने हुए हैं।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से थोड़ा मानसिक और शारीरिक तनाव महसूस कर सकते हैं। कुछ समय योगा, व्यायाम आदि के लिए भी जरूर निकालें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1


मिथुन💏 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
पॉजिटिव- आज आपके ऊपर अतिरिक्त कार्यभार और जिम्मेदारियां रह सकती हैं। लेकिन चिंता ना करें, इसके उचित परिणाम ही मिलेंगे। बच्चों से संबंधित चल रही किसी समस्या का भी समाधान मिलने से राहत रहेगी। खुद को भावनात्मक रूप से मजबूत रखने से किसी की मदद की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
नेगेटिव- युवा वर्ग तथा विद्यार्थी अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। आलस और मस्ती में समय नष्ट ना करें। भूमि संबंधी कार्यों में अधिक लाभ की उम्मीद ना करें क्योंकि ज्यादा पाने की चाह में नुकसान हो सकता है। अगर आज कोई यात्रा कर रहे हैं तो उसे टालना बेहतर है।
व्यवसाय- व्यवसायिक विस्तार से संबंधित गंभीर योजनाएं बनेगी। उन्हें क्रियान्वित करने का भी उचित समय है। आंतरिक व्यवस्था पर नियंत्रण रखना जरूरी है। अपनी कार्यप्रणाली बेहतर करने के लिए बनाया टारगेट पूरा करने में सफल रहेंगे। सरकारी नौकरी में क्लाइंट्स के साथ बहसबाजी में ना पड़े।
लव- घर में सुखद व्यवस्था बनाए रखने के लिए मनोरंजन तथा एक दूसरे के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें। अपने लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें।
स्वास्थ्य- पेट में जलन व एसिडिटी की समस्या रहेगी। ज्यादा गुस्से और तनाव जैसी स्थितियों से दूर रहें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 9

कर्क💮 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
पॉजिटिव- आज नवीन कार्यों की योजनाएं बनेगी, तथा उनका कार्य रूप देने के लिए कुछ लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा। इस समय आत्म विश्लेषण द्वारा स्वयं के व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाने का प्रयास करें, इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। स्थान परिवर्तन के संभावनाएं प्रबल होंगी।
नेगेटिव- कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके अच्छे-बुरे पहलुओं पर विचार अवश्य कर ले। बच्चों की गलतियों पर उन्हें डांट-फटकार करने से उनके अंदर हीन भावना आ सकती है। बेहतर होगा कि उनकी समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में किसी पर भी भरोसा ना करें तथा अपने निर्णय को ही प्राथमिकता पर रखें। बीमा तथा कमीशन संबंधी कार्यों में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त होगी। किसी नए व्यवसाय को लेकर बनाए गए आपके सपने जल्दी ही साकार होने वाले है।
लव- पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी से घर की व्यवस्था भी प्रभावित होगी। कुछ समय मनोरंजन तथा डिनर आदि के लिए व्यतीत करना आपसी संबंधों को मधुर बनाएगा।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल और कंधों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। योगा और व्यायाम में भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

सिंह🐅 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पॉजिटिव- आज घर में कोई धार्मिक अथवा मांगलिक कार्य संबंधी प्लानिंग होंगी। आपका विनम्र और सहज स्वभाव आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएगा। आज आप अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्र चित्त होकर आगे बढ़ेंगे। और सफलता भी हासिल होगी।
नेगेटिव- आज एक बात का खास ध्यान रखें, कि किसी पर अधिक विश्वास नहीं करना है। क्योंकि धोखा मिलने की आशंका है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, क्योंकि चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। आर्थिक मामले अभी पूर्ववत ही रहेंगे।
व्यवसाय- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ रही हैं। व्यवसायिक गतिविधियों में स्टाफ तथा सहयोगियों का पूर्ण सहयोग बना रहेगा। आपके अधिकतर काम स्वतः ही बनते जाएंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी ट्रांसफर संबंधी कार्यों के लिए उच्चाधिकारियों से अवश्य संपर्क करें।
लव- जीवन साथी के साथ संबंध खुशनुमा रहेंगे। तथा मित्रों के साथ मेल मिलाप भी प्रसन्नता देगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इसलिए किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। सिर्फ बढ़ रहे पॉल्यूशन से अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
पॉजिटिव- आज पिछले कुछ समय से जिस कार्य को लेकर मेहनत कर रहे थे, आज उसके अनुकूल परिणाम मिलेगा। जिसकी वजह से आप खुद को बहुत ही हल्का-फुल्का व तनावमुक्त महसूस करेंगे। युवाओं को किसी इंटरव्यू में सफलता मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।
नेगेटिव- मन में कुछ बेचैनी अथवा उदासी जैसी स्थिति रहेगी। सकारात्मक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखें। अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें। इस समय हाथ में पैसे आते-आते कहीं अटक जाएंगे। धैर्य से परिस्थितियों का अवलोकन करें और समाधान ढूंढें।
व्यवसाय- व्यवसायिक दृष्टि से ग्रह स्थिति उत्तम बन रही है। लेकिन आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहना होगा। अपनी पूरी ऊर्जा योजनाओं को क्रियान्वित करने में लगाएं। लेकिन अपनी योजनाएं सार्वजनिक ना करें। युवा वर्ग मौज-मस्ती के लिए अपने करियर को दांव पर ना लगाएं।
लव- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित तालमेल रहने से घर में सुखद माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां बढ़ेंगी।
स्वास्थ्य- ज्यादा भीड़-भाड़ तथा पॉल्यूशन जैसे स्थान पर जाने से परहेज करें। खांसी-जुखाम अथवा त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पॉजिटिव- आज अपने अथक प्रयासों से आपको अपनी किसी समस्या का समाधान मिल जाएगा। बड़े लोगों की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें, निश्चित ही फायदा होगा। किसी नन्हे मेहमान की किलकारी संबंधित शुभ सूचना भी मिल सकती है।
नेगेटिव- किसी भी तरह की आवाजाही करते समय अपने सामान का उचित ध्यान रखें। भूमि संबंधी कोई भी कागजी कार्यवाही करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। छोटी सी गलती की वजह से बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है। शॉपिंग आदि करते समय पक्का बिल अवश्य लें।
व्यवसाय- कारोबार व्यवस्थित रहेगा, सफलता के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में स्थितियां अनुकूल रहेंगी। रुकी हुई पेमेंट मिल सकती है। सरकारी नौकरी पेशा व्यक्तियों का अपने ऑफिस में वर्चस्व बना रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध रहेंगे। परंतु ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में किसी प्रकार की खटास आ सकती है। लव पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाने का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- बीपी तथा डायबिटीज की समस्या बढ़ सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना करें। अपनी दिनचर्या और खानपान को एकदम सुव्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
पॉजिटिव- आज व्यर्थ की गतिविधियों में उलझने की बजाय अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ही ध्यान दें अर्थात अपने बारे में ही सोचे और अपने लिए ही काम करें। कभी-कभी अपने विकास के लिए थोड़ा स्वार्थी होना भी अच्छा है। अपनी प्रतिभा और योग्यताओं को निखारने के लिए यह समय बहुत ही उचित है।
नेगेटिव- खुद पर भरोसा रखें। दूसरों की बातों में आकर आप अपने लिए नुकसान कर सकते हैं। आलस की वजह से किसी भी काम को टालने का प्रयास ना करें। दुविधा की स्थिति में शांत चित् तरीके से हल निकालने का प्रयास करें।
व्यवसाय- कारोबार में पिछले कुछ समय से चल रही समस्याओं से आज कुछ राहत मिलने वाली है। मशीनरी, कारखाने आदि से जुड़े व्यवसाय में लाभदायक एग्रीमेंट मिल सकते हैं। पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ऑफिशियल मामलों में लापरवाही करना नुकसान दायक रहेगा।
लव- व्यस्तता के कारण परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु जीवन साथी का परिवार के प्रति समर्पण आपको तनाव मुक्त रखेगा।
स्वास्थ्य- कब्ज और गैस की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है। अपने खानपान को बहुत ही अधिक संतुलित रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
पॉजिटिव- आज मित्रों अथवा संबंधियों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेगा। उपहारों का भी आदान-प्रदान रहेगा। पारिवारिक तथा धार्मिक गतिविधियों में भी आपकी उपस्थिति रहेगी और आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार पर बना रहेगा।
नेगेटिव- अपने स्वभाव के प्रति मनन और चिंतन की भी जरूरत है, क्योंकि कभी-कभी शंकालु स्वभाव आपके तथा अन्य लोगों के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर देता है। बिना सोचे-समझे किसी पर विश्वास ना करें। कोई मित्र स्वार्थ की भावना से आप से संबंध खराब कर सकता है।
व्यवसाय- कारोबार में स्थिति सामान्य रहेगी। इस समय आय की स्थिति कुछ मध्यम रहेगी। खर्चे बने रहेंगे। उधारी संबंधी लेनदेन बिल्कुल ना करें। हालांकि आपका व्यापारिक दृष्टिकोण कार्य क्षेत्र में कई मामलों को सुलझाने में सक्षम भी रहेगा। व्यवसाय संबंधी कोई नई जानकारी मिलेगी।
लव- पारिवारिक समस्याओं का एक दूसरे के प्रति उचित समन्वय और सहयोग बना रहेगा। डिनर आदि का प्रोग्राम बन सकता है। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण के अनुकूल अपना आहार व्यवहार रखें। इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
पॉजिटिव- आज अत्यधिक जिम्मेदारियां और दौड़-धूप की स्थिति बनी रहेगी। परंतु मिलने वाली सफलता आपकी थकान को दूर भी कर देगी। अनुभवी लोगों के साथ समय व्यतीत करने से कुछ बेहतर सीखने को भी मिलेगा। युवाओं को किसी प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलने वाले है।
नेगेटिव- अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे, लेकिन आय की स्थिति कुछ मध्यम रहेगी, जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा। ध्यान रखें कि गुस्से व जिद जैसी नकारात्मक बातों की वजह से आपके कुछ कार्य बिगड़ सकते हैं। विद्यार्थी अपने किसी विषय को लेकर चल दिक्कत दूर करने में किसी टीचर की मदद जरूर लें।
व्यवसाय- कार्य स्थल पर पिछले काफी समय से अटका हुआ कोई महत्वपूर्ण कार्य किसी की मदद से हल हो जाएगा। प्रॉपर्टी से संबंधित उचित डील भी हो सकती है। परंतु ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ना करें। सरकारी नौकरी में ट्रांसफर के लिए चल रहे प्रयासों में आज कोई उम्मीद नजर आएगी।
लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेंगी और संबंधों में मिठास भी बनी रहेगी। घर में अचानक ही मित्रों का आगमन होगा।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से शरीर में दर्द व हल्के बुखार जैसी स्थिति रह सकती है। मौसम से अपना बचाव रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 1

कुंभ🏺 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
पॉजिटिव- आज कोई रुकी हुई पेमेंट मिल जाने से आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। तथा कोई निवेश संबंधी महत्वपूर्ण योजना भी बनेगी। पिता या पिता समान किसी व्यक्ति का सहयोग आपके लिए भाग्योदय कारक रहेगा। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है।
नेगेटिव- खुद पर भरोसा रखें। क्योंकि दूसरों पर आश्रित होने से धोखा मिलने की आशंका है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, क्योंकि चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। आर्थिक मामलों में अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
व्यवसाय- इस समय व्यवसाय में कुछ चुनौतियां रहेंगी। उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता है। संयम बनाकर रखे। स्टाफ की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। ऑफिस में माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।
लव- दांपत्य संबंधों में मधुरता और खुशियां आएंगी। तथा मित्रों के साथ मेल-मिलाप भी प्रसन्नता देगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इसलिए किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। सिर्फ ज्यादा भीड़-भाड़ और पॉल्यूशन वाले स्थान पर जाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2

मीन🐋 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पॉजिटिव- इस समय आपकी सामाजिक स्थिति में अच्छा बदलाव आएगा। घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और इससे आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा। किसी पुराने कार्य की सफलता से आपको संतुष्टि मिलेगी।
नेगेटिव- किसी तरह की भावनात्मक परेशानी हो सकती है। यह जरूरी है कि आप खुद को पूरी तरह से शांत रखें और किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में न लें। खर्चे बढ़ सकते हैं, इसलिए वित्तीय मामलों में सतर्क रहें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में रचनात्मक कार्यों को लेकर योजनाएं बन सकती हैं। यदि किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो यह सही समय है। आपको उच्च अधिकारियों का भी समर्थन मिलेगा।
लव- परिवार के मामलों में सामंजस्य रहेगा, लेकिन आपके और जीवन साथी के बीच छोटे-मोटे मतभेद हो सकते हैं। अपने रिश्ते को समझदारी से निपटाएं।
स्वास्थ्य- सामान्यतः स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव से बचने के लिए योग व ध्यान करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 आज के उपाय 🌿

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मेष🐐 –
💎 रत्न सुझाव – माणिक्य
📿 मंत्र – “ॐ भौमाय नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन लाल रंग की वस्तुएं जैसे कपड़े, फूल या फल दान करें। इससे आपकी समृद्धि में वृद्धि होगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 वृष🐂 –
💎 रत्न सुझाव – हीरा
📿 मंत्र – “ॐ शुक्राय नमः”
🛕 उपाय – बृहस्पति के दिन कोई पीला वस्त्र पहनें और किसी गरीब को भोजन कराएं। यह आपके जीवन में खुशहाली लाएगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मिथुन🐱 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – “ॐ बुधाय नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन हरे रंग के फूल या हरी वस्तुएं दान करें। यह आपके मानसिक तनाव को दूर करेगा और मानसिक शांति आएगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कर्क🦀 –
💎 रत्न सुझाव – मोती
📿 मंत्र – “ॐ चन्द्रमसे नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन सफेद रंग का रुमाल या वस्त्र किसी मंदिर में दान करें। यह आपके घर में सुख-शांति लाएगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 सिंह🐅 –
💎 रत्न सुझाव – हीरा
📿 मंत्र – “ॐ सूर्याय नमः”
🛕 उपाय – सूर्य देव को जल चढ़ाएं और लाल रंग का कोई कपड़ा दान करें। इससे आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कन्या👩‍🦰 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – “ॐ बुधाय नमः”
🛕 उपाय – हरे रंग के वस्त्र या फल दान करें और शुक्रवार को उबले चने का दान करें। इससे आपके सभी कार्य सफल होंगे।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 तुला⚖️ –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ शुक्राय नमः”
🛕 उपाय – सफेद रंग के कपड़े पहनें और घर के किसी गरीब को दान करें। इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 वृश्चिक🦂 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ रामाय नमः”
🛕 उपाय – किसी को शुद्ध पानी का दान करें और लाल रंग की वस्तुएं रखें। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 धनु🏹 –
💎 रत्न सुझाव – पुखराज
📿 मंत्र – “ॐ बृहस्पतये नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन हल्दी का दान करें और घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति का आशीर्वाद लें। इससे आपके कार्य में सफलता मिलेगी।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मकर🐐 –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ शनैश्चराय नमः”
🛕 उपाय – काले रंग की वस्त्र पहनें और शनिवार को पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। यह आपके जीवन से हर प्रकार की नकारात्मकता को दूर करेगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 कुंभ⚖️ –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ शनि देवाय नमः”
🛕 उपाय – नीले रंग के कपड़े पहनें और किसी गरीब को भोजन कराएं। यह आपके जीवन को सुखमय बनाएगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 मीन🐋 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ कालाग्नय नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन सफेद फूल दान करें और जल का दान करें। इससे आपके जीवन में शुभ फल आएंगे।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 उपायों का पालन करने से सकारात्मक परिवर्तन हो सकते हैं। 🌿

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🌿 आज के विशेष उपाय 🌿

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

🔹 1. यदि जीवन में किसी प्रकार की मानसिक परेशानी या तनाव हो, तो प्रतिदिन सुबह सूर्योदय से पहले 11 बार “ॐ सूर्याय नमः” का जाप करें। इसके साथ ही सूर्य देव को जल अर्पित करें। इससे मानसिक शांति और स्फूर्ति प्राप्त होगी।

🔹 2. घर के किसी कोने में दीपक रखें और उसमें घी का दीपक जलाएं। यह उपाय आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा और घर के वातावरण को सुखमय बनाएगा।

🔹 3. यदि आर्थिक संकट या समस्या का सामना कर रहे हैं, तो शुक्रवार को पीले रंग की वस्तु का दान करें। यह उपाय वित्तीय समृद्धि के रास्ते खोलता है और आपको धन की प्राप्ति में मदद करता है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

💎 रत्न सलाह 💎

उचित रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता एवं प्रभाव कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे से जांच अवश्य कराएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रत्न वास्तविक और लाभकारी है।
यदि कोई विशेष ग्रह दोष हो तो ज्योतिषीय परामर्श के अनुसार उचित रत्न धारण करें, अन्यथा चरणमणि (Garnet) या नीलम (Sapphire) धारण करना शुभ रहेगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

💎 रत्न सलाह –
उचित रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता एवं प्रभाव कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे से जांच अवश्य कराएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रत्न वास्तविक और लाभकारी है।

📞 संपर्क करें: 9977676153

🔹 सटीक ज्योतिषीय मार्गदर्शन एवं समाधान के लिए आज ही संपर्क करें!
🔹 सही रत्न, सही उपाय – जीवन में सुख-समृद्धि का आधार!

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आपका दिन मंगलमय, आनंदमय और सफलतापूर्वक बीते!
🚩 भगवान श्री राम की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता का संचार हो! 🙏🌸
💖 आपके घर-परिवार में सौहार्द, प्रेम और खुशियों की बहार बनी रहे, और हर कार्य में विजय एवं उन्नति प्राप्त हो!
🔱 अच्छे विचार, शुभ कर्म और सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं!

💐 जय श्री राम! 💐

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


Hriday Bhoomi 24

हमारी एंड्राइड न्यूज़ एप्प डाउनलोड करें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.