हरदा। प्रदेश शासन के वन विभाग एवं मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के सौजन्य से बुधवार को वन परिक्षेत्र मगरधा सामान्य द्वारा वनग्राम बड़झिरी में अपने तीसरे एवं अंतिम अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। इसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नकवाड़ा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बालागांव तथा शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बड़झिरी के 120 विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। विद्यार्थियों ने वन विभाग के अधिकारियों एवं अनुभूति प्रेरकों के सानिध्य में वनभ्रमण कर पक्षी दर्शन, नेचर ट्रेल पर प्रकृति की व्याख्या जैसे कार्यक्रम के माध्यम से अनेक प्रकार के पेड़ पौधों, जड़ी बूटियों, पक्षियों एवं वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्य कार्यक्रम वनग्राम बड़झिरी में आयोजित हुआ जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, जड़ी बूटी पहचाना, पेपर से बाघ बनाना, कपड़े से बहु उपयोगी बैग बनाना आदि गतिविधियों में भाग लेकर विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि अभिजीत शाह विधायक टिमरनी, अनिल वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत टिमरनी, रामचंद्र भुसारे सदस्य जनपद पंचायत टिमरनी एवं ओमप्रकाश बिडारे उपवन मंडल अधिकारी दक्षिण हरदा सामान्य की गरिमामय उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किए।
मुख्य अतिथि अभिजीत शाह विधायक टिमरनी ने अपने उद्बोधन में वन विभाग द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम की प्रशंसा कर विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों द्वारा “मैं भी बाघ” थीम पर गीत गाया गया, बड़झिरी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी ने वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में अनुभूति प्रेरक के रूप में हरिओम सोलंकी, रामविलास रघुवंशी, पुरुषोत्तम पट्टा एवं राजेंद्र बांके ने विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन मुकेश रघुवंशी वन परिक्षेत्र अधिकारी मगरधा सामान्य द्वारा किया गया। वन परिक्षेत्र मगरधा सामान्य से लक्ष्मीनारायण गोंड, जोहन सिंह परते, तालिब मेमन, केवल राम ठाकुर, देवेंद्र राजपूत एवं समस्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।