हरदा। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम पंचायत रन्हाई कलां में अवैध रूप से शराब बिक्री का कारोबार जोरों पर है। यहां स्वास्थ्य केंद्र, स्केस्कूल और पंचायत भवन के ठीक पास देशी-अंग्रेजी हर प्रकार की शराब आसानी से बिक रही है। जानकारों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे अधिकारियों और शराब माफिया के बीच मिलीभगत होने की आशंका बलवती होती है।