हरदा/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिये 7 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि जिले में कुल 430450 मतदाता है, जिनमें 222096 पुरूष, 208347 महिला तथा 7 अन्य मतदाता शामिल है। जिले की मतदाता सूची में 4296 दिव्यांग मतदाता चिन्हित किये गये है। इसके अलावा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता 2151, सेवा मतदाता 183 तथा 18-19 वर्ष की आयु के नव मतदाता 12170 हैं। हरदा विधानसभा में कुल 239104 मतदाता है, जिनमें 123322 पुरूष, 115775 महिला तथा 7 अन्य मतदाता शामिल है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 191346 मतदाता है, जिनमें 98774 पुरूष तथा 92572 महिला मतदाता शामिल है। इनके लिए वोटिंग हेतु 517 बूथ बनाए गए हैं।