भोपाल।लोक शिक्षण संचालनालय ने एक आदेश जारी कर सीएम राईज स्कूलों में आसपास के स्कूलों को मर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को सीएम राईज स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। गौरतलब है कि विभाग द्वारा 17 स्कूलों को सीएम राईज स्कूल में तब्दील कर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।