हरदा। शहडोल जिले में रेत माफिया द्वारा पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या किए जाने से पटवारियों में आक्रोश बढ़ गया है। इसके विरुद्ध जिला पटवारी संघ ने ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष अनुराग करोलिया के नेतृत्व में राज्यपाल और मुख्य सचिव मप्र भोपाल के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा को सौंपा।
संघ की मांग –
पटवारी संघ ने मांग की है कि पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए। दोषियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई कर दंडित किया जाए। इस मामले में लापरवाही करने वाले अफसरों को भी शामिल किया जाए। साथ ही मृत साथी को शहीद का दर्जा देकर मिलने वाली सभी सुविधाएं भी दी जाए। इसके अलावा अन्य अपराधियों की तरह रेत माफिया और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी संपत्ति नष्ट करने की कार्रवाई की जाए।
इस दौरान पटवारी अनुराग करोलिया, अशोक मालवीय, फूलसिंह उइके, जितेन्द्र ठाकुर, मनीष कुशवाहा, जितेन्द्र ओनकर, दीपक बंडोड, शशांक भल्लावी आदि उपस्थित थे।