हरदा। प्रदेश के राजस्व विभाग में कार्यरत पटवारियों को गत 5 महीनों से वेतन भत्तों के लाले हैं। यहां किसी भी पटवारी को इन 5 महीनों में संपूर्ण वेतन भत्ता नहीं मिला है। इससे नाराज पटवारियों ने एक ज्ञापन सौंपकर जिला एवं प्रदेश शासन से पटवारियों को अविलंब वेतन देने के साथ नियमित भुगतान करने की मांग की है।