आधार से खाते लिंक न होने से, मूंग का 72 करोड़ भुगतान नहीं हुआ
शेष किसानों को 678 करोड़ से अधिक भुगतान हुआ
हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के भुगतान की समीक्षा की। बैठक में बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के अन्तर्गत भुगतान योग्य राशि 844.46 करोड़ के विरूद्ध 678.92 करोड़ का सफल भुगतान हो चुका है एवं 72.38 करोड़ का भुगतान संबंधित किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक ना होने के कारण असफल हुआ है। कलेक्टर श्री सिंह ने शेष रहे किसानों के भुगतान की कार्यवाही शीघ्रता से कराने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने रबी मौसम में उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता की भी समीक्षा की।