रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सौ दिन की कार्ययोजना अंतर्गत रीवा को मिलेगी सौगात
हृदयभूमि, रीवा।
विंध्यक्षेत्र के महानगर रीवा का एयरपोर्ट बनकर लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही यहां से एटीआर-72 उड़ान भरने को भी तैयार है। ऐसा माना जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 100 दिन की कार्ययोजना में एयरपोर्ट का शुभारंभ करने का कार्यक्रम तय है। इसके लिए बस प्रधानमंत्री का समय मिलने का इंतजार है। इधर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पहले महत्वपूर्ण लायसेंस की प्रक्रिया होती है उस पर कार्रवाई चल रही है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए की टीम द्वारा एयरपोर्ट का निरीक्षण अभी हाल ही में किया गया था। इस दौरान कुछ तकनीकी खामियां बताई गई थी जिसे पूरा करने का प्रयास जारी है।विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी कुछ जरूरी तकनीकी कार्य अधूरे हैं। जिसे पूरा करने में एक से दो सप्ताह का समय लगेगा। जब तक यह कमी पूरी नहीं होगी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय लायसेंस नहीं दे सकता है।
क्या होंगी रीवा एयरपोर्ट की खूबियां
-रीवा एयरपोर्ट में घने कोहरे में भी फ्लाइट लैंडिंग की जा सकेगी।
– यहां एक साथ दो हवाई जहाज एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे।
-नाइट लैंडिंग हवाई जहाज इस एयरपोर्ट में उतर सकेंगे।
-रीवा का एयरपोर्ट महानगरों की तर्ज पर बना हुआ है।
-शुरुआत में भोपाल इंदौर दिल्ली के लिए उड़ान भरी जा सकती है। इसके बाद अन्य महानगरों के लिए उड़ान भरी जाएगी।