हृदयभूमि, हरदा।
गत दिवस जिला वरिष्ठ नागरिक पेंशन एसोसिएशन हरदा की एक बैठक स्थानीय कृषि उपज मंडी के सभागृह कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनर्स के हितों पर चर्चा बाद पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर आदित्य सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार संगठन के अध्यक्ष पीसी पोर्ते की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मुकाती एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आरबी सगर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान जिला सचिव जीआर गौर द्वारा उपस्थित सदस्यों के समक्ष बैठक में आठ बिंदुओं पर चर्चा कर पारित किया गया। उन्होंने प्रान्त स्तर से प्राप्त परिपत्र क्रमांक 9 की जानकारी विस्तार से बताई। बैठक में अगस्त माह में जिले की सभी तहसीलों में संगठन के मांग पत्र संबंध ज्ञापन की रूपरेखा तैयार कर सभी तहसील अध्यक्ष चर्चाकर सदस्यता अभियान निरंतर जारी रखने पर मुख्य अतिथि श्री मुकाती ने बल दिया।पेंशनर फोरम की बैठक भी माह अगस्त में रखने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित सभी सदस्यों को परिचय पत्र का वितरण किया गया। बैठक में कन्हैयालाल खोरे एवं बच्चू सिंह पवार को सेवानिवृत्ति पर संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर संगठन के तुषार कांत राय, हरिराम मंडल, गोकुल प्रसाद नीलकंठ, रामचंद्र गौर, चंद्रशेखर टिकरीया, शैलेंद्र बाकी, सैयद खान, गीता प्रसाद विश्वकर्मा, यूसुफ खान, मोहनलाल पाटिल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
तदुपरांत कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर व जिला कोषाध्यक्ष अधिकारी द्वारा टीके राय गोकुल प्रसाद नीलकंठ का पुष्प श्रीफल से सम्मान कर उनके पी पीओ दिए गए। इसी अवसर पर श्री सगर द्वारा संगठन को एक कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की जो उन्होंने शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया