दिवाली पर राहुल मोटर्स का आफर : 1 रूपए में हीरो बाईक ले जाएं
हीरो बाईक और स्कूटी वाहन लोगों को लुभा रहा
हृदयभूमि, हरदा।
विश्व की नम्बर वन टू-व्हीलर कम्पनी हीरो के सभी वाहन माडल उपभोक्ताओं को लुभा रहे हैं। जिला मुख्यालय हरदा में नए बस स्टैंड समीप कंपनी के शोरूम राहुल मोटर्स शोरूम पर कम्पनी की मोटरवाईक और स्कूटी बीएस सिक्स लुभा रही है। राहुल मोटर्स हीरो शोरूम संचालक लक्ष्मण सिंह राजपूत ने बताया कि गत ढाई दशक से विश्व की नम्बर वन टू-व्हीलर हीरो कम्पनी के बीएस सिक्स वाहन न्यू कलर, न्यू मॉडल खरीदने के लिए लोग उतावले हैं। दिवाली पर दर्जनों वाहनों की बुकिंग हो रही है। वहीं दीपों का महापर्व दीपावली के पावन अवसर पर हीरो कम्पनी का वाहन लेने पर 5500 रुपयो तक नगद छूट का लाभ भी ले सकते है।
वहीं एक रुपए डाउन पेमेंट पर घर ले जाएं हीरो टू व्हीलर चमचमाता वाहन और हीरो संग मनाए खुशियों का त्यौहार दीपावली का पर्व। साथ ही अपने पुराने टू-व्हीलर को चमचमाते नए हीरो टू-व्हीलर से आकर्षक दामों में एक्सचेंज कर नए वाहन का लुत्फ उठाएं। साथ ही हजारो रुपयों तक एक्सचेंज बेनिफिट का फायदा भी उठाएं। कम ब्याज दर पांच साल की वारंटी, पांच साल का बीमा के साथ हीरो कम्पनी का वाहन खरीदे और दीपावली की खुशियां मनाएं।
हीरो की नई एच एफ डीलक्स बीएस सिक्स अब नई टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है। जिसमे एक्ससेन्स पावर्ड प्रोग्राम्ड, एफआई इंजन, मेन्टेन्स फी बैटरी, 9 प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल बचत, 6 प्रतिशत ज्यादा तेज पिकप के साथ ही अन्य खूबियों के साथ बिभिन्न मॉडल और कलर में हीरो के फैशन प्रो स्मार्ट स्पलेण्डर, ग्लेमर, स्पेलेण्डर प्लस, स्पेलेण्डर सुपर, एक्सट्रीम, सहित हीरो के स्कूटी, टू-व्हीलर वाहन उपलब्ध है।