हृदयभूमि इटारसी।
करीबी ग्राम पंचायत मरोड़ा में मरोड़ा एवं रजोन के बीच तवा नदी पर अस्थाई रपटा बनाकर आने जाने वाले आमजन से अवैध वसूली की शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी। इस वसूली के चलते यहां आए दिन लड़ाई झगड़े होने के अलावा अप्रिय घटना होने की भी आशंका थी। इसकी शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी इटारसी के निर्देशानुसार मौका स्थल की राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो ने निरीक्षण कर शिकायत की पुष्टि की। इसके बाद प्रशासन ने प्रकरण दर्ज कर जेसीबी मशीन से अवैध रपटे को तोड़ कर अतिक्रमणमुक्त कराया। इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रामपुर एवं थाना प्रभारी रामपुर उपस्थित रहे।
<