हरदा। एक वृक्ष मां के नाम अभियान अंतर्गत मां अमृतादेवी सेवक दल इंदौर एवं खातेगांव द्वारा इंदौर के शहीद अमृतादेवी विश्नोई उद्यान में रविवार को 11 खेजड़ली के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सेवकदल के साथ रामलाल गीला, अखिल भारतीय विश्नोई युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुहागमल पंवार, ग्राम पंचायत नीमगांव सरपंच बृजमोहन गीला, अधिवक्ता निलेश बेनीवाल, लेखक धर्मवीर विश्नोई एवं इंदौर से अन्य सामाजिक युवा साथी उपस्थित थे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Prev Post
Next Post