भाजपा कार्यालय में मैं भी आपकी तरह सामान्य कार्यकर्ता हूं : सारंग
जिला प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग का भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत
हरदा के जिला प्रभारी मंत्री बनने बाद प्रथम बार जिला आए खेल-युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई मैदान में ध्वजारोहण करने पश्चात भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व टिमरनी विधायक संजय शाह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री सारंग ने कहा कि मंत्री पद व्यवस्था का अंग है। मगर जब भी मेरा हरदा आगमन होगा शासकीय कार्यक्रम पश्चात जिला कार्यालय में कार्यकर्ता के भाव से ही में आप के बीच उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। वर्तमान में हरदा ओर टिमरनी में हमारे विधायक नहीं है पर आप चिंता न करे। पार्टी कार्यकर्ता का ध्यान रखकर उनके काम पूरी मजबूती के साथ किए जाएंगे।
आज केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जन-जन की आकांक्षाओं के अनुरुप कार्य कर रही है और “तेरा वैभव अमर रहे मां ,हम दिन चार रहे न रहे” इस मूल मंत्र को लेकर भारत विश्व गुरु की ओर बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश में भी प्रदेश की जनता ने लगातार पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास रखते हुए सरकार बनाई है तो हमारा दायित्व और बढ़ जाता है कि हम सरकार और जनता के बीच कड़ी बनकर शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने स्वागत भाषण दिया, पूर्व मंत्री कमल पटेल एवं टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह , नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, मण्डल अध्यक्ष विनोद गुर्जर मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला ने किया। अंत में आभार जिला महामंत्री भागवत शाह ढोके ने माना। कार्यक्रम में पार्टी के जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चे एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने दी।