हरदा। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. ओपी भारती, कृषि विभाग सहायक संचालक रामकृष्ण मंडलोई, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री सोनल अठनेरे, कृषि विस्तार अधिकारी अनिल मलगायां एवं गजानंद गुर्जर के संयुक्त दल ने ग्राम सोनखेड़ु में ग्रीष्मकालीन मूंग फसल का निरीक्षण किया।
कीट व्याधि व उमलने के उपाय बताए
इस दौरान दल ने कृषको को मूंग फसल में लगने वाले कीट-व्याधि से रोग निराकरण हेतु मूंग उमलने को रोकने के उपाय बताए। कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि फंगीसाइड एज्ट्रोबिन 11%+ टेब्यूकोनोजोल 18.3%, मच्छर के लिए थायोमेथोक्जाम 25 wg, 40ग्राम/एकड़+ नीम तेल 10000 पीपीएम, 200ml/एकड़, इल्ली के प्रकोप के लिए कीटनाशक टेट्रानीलीप्रोल 18.18% w/w sc 100 ml/एकड़ का छिड़काव, सुबह या शाम के समय करने की सलाह दी गयी।