दो दिवसीय टेबल-टेनिस में खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल
अग्रवाल समाज खेल एकेडमी ने की बड़ी प्रतियोगिता आयोजित
हरदा। अग्रवाल समाज खेल अकादमी द्वारा सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में दो दिवसीय ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में हरदा एसडीएम केसी परते उपस्थित थे। मंच का संचालन राजेश अग्रवाल ने किया अंत में आभार डॉ. प्रियेश अग्रवाल ने माना। इस आयोजन में सहयोगी की भूमिका राजेंद्र अग्रवाल, नरेन्द्र बंसल, आकाश अग्रवाल, निमिष गोयल, रवि अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, उदय अग्रवाल आयुष अग्रवाल ने निभाई। यह जानकारी अग्रवाल समाज खेल अकादमी के मीडिया प्रभारी आकाश अग्रवाल (चंदन सेल्स) ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में मैच में भोपाल, इंदौर, खंडवा, बीना, उज्जैन, शहडोल, सागर, विदिशा, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, सिवनी-छपारा, बैतूल और हरदा के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
इन्हें मिले पुरस्कार
इसमें तीनों वर्ग के अलग अलग खिलाड़ियों को प्रथम तीन स्थानों पर पुरस्कार दिए गए। इसमें सीनियर वर्ग 1-अंश गोयल इंदौर, 2-इमरान कुरैशी भोपाल, 3-संस्कार निंबारते भोपाल,जू नियर वर्ग 1- प्रियांशु गुप्ता शहडोल, 2- चिरंजीवी चौरसिया भोपाल, 3- संस्कार निंबारते भोपाल, गर्ल्स वर्ग 1- रोजी मंसूरी शहडोल, 2- रिमझिम केवट शहडोल, सब जूनियर वर्ग 1- हर्षित बघेल भोपाल, 2- आर्यन कोठारी भोपाल, डबल वर्ग में 1- इमरान कुरेशी+अंश गोयल, 2- प्रियांशु गुप्ता+ चिरंजीवी चौरसिया, वेटरन वर्ग में 1- गोविंद गोयल विदिशा, 2- बेजु जोशफ नर्मदापुरम को पुरस्कार दिए गए।