धन्यवाद रजत : आपके सवालों से कंगना ने सबको दे दिए जवाब
क्वीन कंगना रानावत ने अपनी बेबाकी से जीता केस
प्रदीप शर्मा संपादक
आज के जमाने में सेलीब्रिटी द्वारा सच को सच और झूठ को झूठ कहना कोई आसान काम नहीं है। जरा सी जुबान फिसली नहीं कि मीडिया जगत में बतंगड़ बनते देर नहीं लगती।और ऐसा हुआ तो सोशल मीडिया पर शुरू हो जाता है ट्रोल करने का सिलसिला। फिर यदि सेलिब्रिटी फिल्म जगत के साथ राजनीति में भी सक्रिय हो तो ट्रोलर्स के वारे-न्यारे हो जाते हैं।
यहां किस्सा यह है कि घर से बगावत कर मुंबई फिल्म जगत में आकर किसी महिला कलाकार के लिए बिना गाॅड-फादर के अपना स्थान बनाना कोई आसान काम नहीं। हिमाचल प्रदेश से मंडी लोकसभा सीट की सांसद सुश्री कंगना रानावत के लिए यह सब कुछ सामान्य है।
वाकपटु होने के साथ देश-दुनिया के हर सवालों का जवाब देने में निपुण कंगना ने गत दिवस इंडिया टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय कार्यक्रम “आपकी अदालत” में अपने अंदाज से पेश होकर ‘जनता के वकील’ व राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार रजत शर्मा के सवालों का जवाब देकर ट्रोलर्स का हिसाब-किताब कर दिया। वे इतनी कुशल वक्ता हैं कि सवालों का बिंदास जवाब देने और टीवी शो आपकी अदालत के जज के समक्ष अपना पक्ष रखने में जरा नहीं चूकी। शायद है कि कंगना का यह अंदाज सभी को पसंद आया होगा।
-बहरहाल इस पूरे इंटरव्यू दौरान देश के प्रबुद्ध वर्ग को कुछ ट्रोलर्स की वे बातें पसंद नहीं आई जिसमें उन्होंने मंडी सीट पर चुनाव लड़ने दौरान बालिवुड की किसी फिल्म का पोस्टर लगाकर उनसे भाव पूछा। इससे महिला (कलाकार) के प्रति ट्रोलर की अभद्रता नजर आई।
इस इंटरव्यू में कंगना ने बालिवुड फिल्म जगत की हकीकत बताने के साथ कतिपय दलों के नेताओं को भी आईना दिखाया है। जो लोग नारी शक्ति का सम्मान करते हैं उन्हें यह इंटरव्यू देखना चाहिए। और वे लो तो अवश्य देखें जो कंगना को ट्रोल करने के लिए नित नई खुरापात सोचते हैं।
यहां शो के एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को धन्यवाद कि उनके इस इंटरव्यू से बेबाक बोलने वाली महिला कलाकार को अपना पक्ष रखने के लिए बड़ा मंच मिला।