हृदयभूमि
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही संपूर्ण देश राममय हो चुका है। गली-गली रामोत्सव की तैयारी चल रही है। मीडिया से मिली एक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में कानपुर के डाक्टरों का एक निर्णय चर्चा का विषय बन गया है। यहां के डाॅक्टर मरीजों के पर्चे पर लैटिन भाषा के शब्द आरएक्स (रिसीपेरे) के बजाय अब राम लिख रहे हैं। यहां के डाक्टर्स एसोसिएशन की इस पहल से काफी चिकित्सक जुड़ चुके हैं।
वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक और आरोग्य भारती के संरक्षक डाॅ. बीएन आचार्य बताते हैं कि मरीज आरएक्स का मतलब नहीं समझते हैं। यह लैटिन भाषा के शब्द रिसीपेरे का शार्ट फार्म है। इसका अर्थ होता है ईश्वर जाने। इस शब्द के लिखे जाने के पीछे आशय यह होता है कि डाक्टर ने दवा लिख दी, बाकी ईश्वर रक्षा करे। ऐसे में अब पर्चे पर प्रभु श्रीराम का नाम लिखा होगा तो आशय वही होगा कि डाक्टर ने दवा लिख दी, आगे अब राम जाने। बहरहाल राम नाम का यह जादू आगे और क्या-क्या परिवर्तन लेकर आएगा यह सभी बातें समय के गर्भ में हैं।