हरदा। इस साल 19 अगस्त सोमवार को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर राखी बांधने का मुहूर्त इस प्रकार है। रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 5 बजकर 53 मिनट से आरंभ हो गई, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 01:32 से लेकर रात्रि 09:07 तक रहेगा।
रक्षाबंधन पर राहुकाल-
पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन के दिन राहुकाल (Rahukaal) भी लगने वाला है। इस दिन सुबह 7 बजकर 31 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 8 मिनट तक राहु काल रहने वाला है।
भूलकर भी न करें ये गलती-
रक्षाबंधन के दिन रक्षासूत्र बांधते समय भाई और बहन का सिर खुला नहीं होना चाहिए। रक्षा बंधवाने के बाद माता-पिता या गुरुजनों का आशीर्वाद लेना बिलकुल ना भूलें।
पूजा विधि-
पूजा के लिए सबसे पहले एक थाली में स्वास्तिक बनाकर उसमें चंदन, रोली, अक्षत, राखी, मिठाई, और कुछ ताज़े फूलों के बीच में एक घी का दीपक रखें। दीपक प्रज्वलित कर सर्वप्रथम अपने ईष्टदेव को तिलक लगाकर राखी बांधें। इसके बाद उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके भाई को बैठाकर राखी बांधे।
ये नियम भी खास-
ये है राखी बांधने के नियम धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दाएं हाथ में रक्षासूत्र बांधना चाहिए। वहीं विवाहित स्त्रियों के लिए बाएं हाथ में राखी बांधने का विधान है। भाइयों को राखी बंधवाते समय हाथ की मुट्ठी को बंद रखकर राखी बंधवानी चाहिए।