हृदयभूमि, हरदा।
हर साल हरियाली अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी के तटों पर स्नान एवं पूजा अर्चना करने जमा होते हैं। मगर गत दिवस भारी बारिश के चलते तवा, बरगी व अन्य बांधों से लगातार छोड़े पानी से नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए हंडिया तहसीलदार एवं थाना प्रभारी के प्रतिवेदन आधार पर अनुविभागीय दंडाधिकारी कुमार शानु देवड़िया ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए 4 अगस्त हरियाली अमावस्या पर्व दौरान जनसुरक्षा हेतु हंडिया के नर्मदा मंदिर घाट, पेड़ी घाट एवं टंकी घाट को स्नान हेतु प्रतिबंधित किया है। आदेश का उल्लघंन करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।