गणेश चतुर्थी पर बाजार व्यवस्था संभाल रही यातायात पुलिस
लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए मुस्तैद पुलिस
हरदा ।आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के घंटाघर क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं के विक्रय हेतु बाजार लगाया गया है। बाजार में लोगों की अत्यधिक भीड़ होने से मार्ग पर ट्रैफिक जाम होने से आने-जाने वाले सामान्य जनों को काफी असुविधा होती है। इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने सुविधाजनक आवागमन बनाने यातायात पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां व्यवस्था बनाने में यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश, एएसआई रूपसिंह उईके, बसंत चौधरी, प्रधान आरक्षक अमर धुर्वे, आरक्षक विमल द्वारा मुस्तैदी के साथ व्यवस्था बनाई गई।
इसके तहत यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्र घंटाघर चौक के संपूर्ण बाजार में भ्रमण कर वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग करा रहे हैं। वहीं इस बाजार क्षेत्र के मार्गों पर आने वाले चार पहिया वाहनों को अन्य मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है। ताकि दो-पहिया वाहन चालकों और पदयात्रियों को आने जाने में परेशानी न हो।
इस व्यवस्था से बाजार में अनावश्यक रूप से बड़े वाहनों और बाहरी वाहन न आने से लोगों को काफी सहूलियत हुई।