हरदा। एक दिन पूर्व नगर के बस स्टैंड पर एक मुस्लिम व्यापारी के साथ हुई मारपीट की घटना पर भाजपा का एक वर्ग नगर बंद आंदोलन की तैयारी में है। मामले में आरोपी कांग्रेस के संगठन भाराछासं से जुड़े बताए गए हैं।
अखबारों में छपी एक जानकारी के अनुसार एनयूआई के जिलाध्यक्ष ने मंगलवार को बस स्टैंड पर होटल संचालक की जमकर पिटाई कर पाइप से सिर फोड़ दिया। वहीं उसके भाई ने पेट में कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता वसीम खान ने बताया कि वह बस स्टैंड पर बाबा ताज होटल का संचालन करता है। पुलिस ने शिकायत पर सोनू चौहान, योगेश चौहान समेत अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 147, 149 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अब देखना यह है कि क्या भाजपा इस मसले पर कोई आंदोलन करने की तैयारी करती है।