शिक्षकों व मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे
बलाही समाज युवा मंच द्वारा जिला स्तर पर होगा सम्मान समारोह
हरदा। शिक्षक दिवस 5 सितंबर के उपलक्ष्य में बलाही समाज युवा मंच द्वारा 8 सितंबर को एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें समाज के शिक्षकों और प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान होगा। यह कार्यक्रम 8 सितंबर रविवार को बायपास रोड स्थित श्री माहेश्वरी मांगलिक भवन में होगा। बलाही समाज युवा मंच के कार्यकर्ता सुखराम बामने अधिवक्ता, सुरेश साकले और धर्मेंद्र शिन्दे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में समाज के सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकगणों तथा 80% से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं, शासकीय सेवा और मेडिकल इंजीनियरिंग आदि परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। पहली बार जिला स्तर पर बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें युवा साथी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को बलाही समाज युवा मंच के कार्यकर्ता शिक्षकगणों के घर घर जाकर उन्हें आमंत्रित करेंगे। इसके साथ ही होनहार मेधावी छात्र छात्राओं का बायोडाटा एकत्रित करेंगे।