हरदा। मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले में सभी मतदान केंद्रों पर आज प्रातः 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसमें प्रातःकाल मतदान काफी धीमी गति से हुआ। इसमें प्रातः 11:00 बजे तक हरदा जिले में कुल 29.33 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 29.50 तथा हरदा विधानसभा क्षेत्र में 29.19 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह लगभग एक तिहाई मतदान हो चुका है। माना जा रहा है कि दोपहर बाद वोटिंग में तेजी आने से देर समय तक वोटिंग होने की संभावना है। उम्मीद है कि जिले में अंतिम तक लगभग 80 प्रतिशत मतदान होगा।