हरदा। पहले अवर्षा और बाद में तेज बारिश से जिले की खरीफ फसल को काफी हानि हुई है। इससे उत्पादन में कमी आएगी। इसलिए किसानों को आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल राहत राशि दी जाए। यह मांग जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन विश्नोई ने की।उन्होंने कलेक्टर ऋषि गर्ग को लिखे पत्र में जिले की तहसीलों में अधिसूचना जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले की तहसीलों में 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है। गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर सरकार और बीमा कंपनी को सर्वे कराने की जरूरत नहीं रहती।