धर्म के लिए विधायक निधि नहीं, स्वयं की निधि देंगे अभिजीत शाह
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दिव्य शांति भवन का हुआ शुभारंभ
हरदा। रविवार को जिले के सिराली नगर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दिव्य शांति भवन का शुभारंभ अवसर पर संस्था की ब्रह्माकुमारी बहनों ने उपस्थित जन समुदाय को आदर्श जीवन संबंधी अनेक आध्यात्मिक ज्ञान देकर आलोकित किया। यहां विशेष रूप से आए टिमरनी के युवा विधायक अभिजीत शाह ने संस्था के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। श्री शाह ने विधायक निधि नहीं बल्कि स्वयं की निधि से संस्था को मदद करने का संकल्प जताया। कार्यक्रम में उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत अपने चिर-परिचित अंदाज में भारत माता का जयकारा लगाकर की। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था समाज सुधार और चरित्र निर्माण की दिशा में महती कार्य कर रही है। इसके लिए संस्था की ब्रह्माकुमारी बहनें बधाई की हकदार हैं। उन्होंने 14 वर्ष संघर्ष कर यहां अपना दिव्य शांति भवन बनवाया, इसमें मैं भी अपना योगदान करना चाहूंग। इसके लिए शासन की विधायक निधि से राशि देने के स्थान पर मैं अपने स्वयं की निधि देने का प्रयास करूंगा। उन्होंने इस मौके पर फिलवक्त वाटरकूलर देने की बात कही।
इस कार्यक्रम में मौजूद ब्रह्माकुमारी बहनों ने विगत डेढ़ दशक के संघर्ष दौरान इस भवन के निर्माण में क्षेत्रवासियों के सहयोग को याद किया।
कार्यक्रम में संस्था ने नवनिर्वाचित विधायक श्री शाह का सम्मान किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष महेंद्रसिंह पटेल नागु पटेल विशेष तौर पर मौजूद थे।