जिनवानिया के बच्चे पहुंचे सिराली थाने, जानी पुलिस की कार्यप्रणाली
टीआई अमित भावसार ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

सिराली। हरदा जिले के एक एनजीओ सिनर्जी संस्थान द्वारा ग्राम जिनवानिया के बच्चों को भ्रमण-शिक्षा के टूर पर सिराली थाने का भ्रमण कराया गया। इस मौके पर टीआई अमित भावसार ने ग्राम के बच्चों का हौसला बढ़ाकर उन्हें अपने आसपास होने वाले अपराधों की सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया। वहीं थाने के स्टाफ ने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए थाने में बने बैरक और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस के जनसेवा और देशभक्ति के उद्देश्य बताकर उन्हें पुलिस सेवा में भर्ती की प्रक्रिया भी बताई। इससे यहां आए ग्राम के बच्चों का उत्साह बढ़ने से वे प्रफुल्लित हुए।
