भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस द्वारा हवाला कारोबार के संदेह में एक व्यक्ति के घर छापा डाला गया। इस दौरान जांचदल को भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां मिली हैं। आरोपी द्वारा इस आय का कोई विधिक स्रोत नहीं बताया गया है। इस कारण पुलिस दल ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है।
जानकारी के अनुसार छापे में व्यापारी कैलाश खत्री के घर नोटों से भरे बंडल घर के पलंग से मिले हैं। बताया गया है कि वह कटे-फटे नोट बदलने की आड़ में हवाला का भी काम करता है। कारोबारी के घर से 5 से 500 रुपए तक की गड्डियां बरामद हुईं हैं। कैलाश खत्री नाम का यह व्यापारी अशोका गार्डन क्षेत्र में रहता है। वह जहांगीराबाद में दुकान का संचालन करता है। उसका कहना है कि वह कटे फटे नोटों को बदलने का काम करता है, लेकिन वह कारोबार के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही दिखा सका।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Next Post