स्वच्छता में कृषि विभाग, होटल रुद्राक्ष, पुरोहित रेस्तरां प्रथम
स्वच्छता में अव्वल संस्थानों को पुरस्कृत किया
हृदयभूमि हरदा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यालयों, निजी स्कूल, अस्पताल व रेस्टोरेंट होटल आदि को पुरस्कृत किया गया।
कार्यालयों में डीडीए प्रथम –
इसके तहत स्वच्छ शासकीय कार्यालय का प्रथम पुरस्कार उप संचालक कृषि कार्यालय को मिला, जबकि द्वितीय पुरस्कार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को तथा तृतीय पुरस्कार विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय को दिया गया।
स्वच्छ होटल में रुद्राक्ष प्रथम –
स्वच्छ होटल का प्रथम पुरस्कार रुद्राक्ष होटल को, द्वितीय सिद्धोदय होटल को तथा तृतीय पुरस्कार बागवान होटल को प्रदान किया गया।
निजी अस्पताल में जेएमडी प्रथम –
निजी अस्पतालों की श्रेणी में स्वच्छ अस्पताल का प्रथम पुरस्कार जेएमडी हॉस्पिटल को, द्वितीय पुरस्कार साईं हॉस्पिटल को तथा तृतीय पुरस्कार सिटी नर्सिंग होम को दिया गया।
स्वच्छ स्कूलों में सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम –
स्वच्छ स्कूल का प्रथम पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर को द्वितीय पुरस्कार मॉडल पब्लिक स्कूल को तथा तृतीय पुरस्कार द फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन स्कूल को दिया गया।
रेस्तरां में गुरूकृपा प्रथम –
स्वच्छ रेस्टोरेंट की श्रृंखला में प्रथम पुरस्कार गुरुकृपा रेस्टोरेंट को, द्वितीय पुरस्कार पुरोहित रेस्टोरेंट को तथा तृतीय पुरस्कार मानसरोवर रेस्टोरेंट को दिया गया।