जिला अस्पताल में बर्थ वेटिंग रूम का हुआ लोकार्पण
बर्थ वेटिंग में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व मिलेगी मेडिकल एड
हृदयभूमि हरदा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला अस्पताल हरदा में विधायक डॉ.आर.के. दोगने और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह ने “बर्थ वेटिंग रूम” का शुभारंभ और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जनपद अध्यक्ष हरदा श्रीमती रेवा पटेल, सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा, डॉ मोनू चौरे, दिनेश चौहान डीपी एम राजेश पाटनी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बर्थ वेटिंग रूम की उपयोगिता के बारे में बताया।