हरदा।शासन की दमनकारी नीतियों से नाराज होकर अशासकीय स्कूल संगठनों ने 18 सितंबर 2023 सोमवार को स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। सोसाइटी फार प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स हरदा के जिला अध्यक्ष नवीन पांडे ने कहा कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्राइवेट स्कूलों के संगठन ने अपनी नौ सूत्री मांगों के लिए स्कूल बंद रखेंगे। श्री पांडे ने कहा कि जिन स्कूलों में पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं हैं, वह अपनी परीक्षाएं संपन्न करने के पश्चात तत्काल स्कूल बंद रखेंगे। किसी भी प्रकार का कोई भी शासकीय, अशासकीय कार्य स्कूलों में नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर जिला संगठन जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वय एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। इसके बाद भी यदि 25 सितंबर तक मांगे नहीं मानी गई तो 27 सितंबर को भोपाल में समस्त 52 जिलों के लगभग 20000 स्कूल संचालक एकत्रित होकर धरना देंगे।