हरदा/ विधानसभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। रिटर्निंग अधिकारी हरदा विधानसभा क्षेत्र आशीष खरे ने बताया कि निर्धारित समय अपरान्ह 3 बजे तक हरदा विधानसभा क्षेत्र से दो अभ्यर्थी आनन्द जाट और मोहन जाट ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी महेश बड़ोले ने बताया कि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र से किसी भी अभ्यर्थी ने अभ्यर्थिता वापस नहीं ली है। इस तरह अब हरदा विधानसभा क्षेत्र से 11 अभ्यर्थी शेष रह गये है जबकि टिमरनी क्षेत्र से कुल 7 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।