हरदा। स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी मयंक जैन ने बताया कि छीपानेर चेकपोस्ट पर बुधवार शाम 6 बजे नसरुल्लागंज की तरफ से आ रहे वाहन से चेकिंग के दौरान 115100 रुपए की राशि प्राप्त हुई। जिसके संबंध में एसएसटी छीपानेर दल प्रभारी द्वारा पूछताछ की गई किंतु मौके पर संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई दस्तावेज नगदी के संबंध में नहीं बताए जाने से 115100 रूप की राशि जब्त कर कोषालय में जमा कराई गई।