हरदा/ आगामी 5 जनवरी को इन्दौर में दिव्य कला शक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन प्रस्तुति देंगे। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री कमलेश सिंह ने बताया कि हरदा जिले के जो दिव्यांगजन एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, नाटक, ड्राइंग व पेंटिंग के क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति देना चाहते है, वे अपने दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट आकार की फोटो व मोबाइल नम्बर सहित जानकारी अपने निकटतम जनपद कार्यालय या नगर पालिका कार्यालय अथवा सामाजिक न्याय विभाग के जिला कार्यालय में जमा कराएं ताकि उनके नाम इन्दौर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये भिजवाए जा सकें। इन्दौर में प्रस्तुति देने के लिये जाने वाले दिव्यांगजन व उसके एक सहायक को इन्दौर जाने के लिये आवागमन भत्ता, यात्रा किराया तथा रहने खाने की व्यवस्था शासन द्वारा की जाएगी।