हरदा। गुर्जर महासभा के महासचिव अशोक गुर्जर ने पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में अपनी निष्ठा जताई है। उन्होंने सौंपे गए त्यागपत्र में कहा कि मैं भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता हूं। मुझ पर पार्टी के अनेक दायित्व हैं जिनका मैं कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहा हूं। मगर यह कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। अतः उन सभी लोगों की खुशी हेतु मैं समाज के महासचिव पद से इस्तीफा देता हूं।