प्रदेश कांग्रेस में मीडिया विभाग की प्रवक्ता बनी अवनी बंसल
31 सदस्यीय मीडिया विभाग का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी
हृदयभूमि हरदा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन में मीडिया प्रकोष्ठ का गठन कर सक्रिय कांग्रेस नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं। जानकारी के अनुसार मुकेश नायक की अध्यक्षता वाले इस मीडिया विभाग में 9 मुख्य प्रवक्ता और 22 प्रवक्ता सहित 31 सदस्यीय मीडिया दल गठित किया है। इसमें हरदा की युवा नेत्री सुश्री अवनी बंसल को प्रवक्ता बनाया गया है। यह जिम्मेदारी मिलने पर सुश्री बंसल ने प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं को आभार ज्ञापित किया।