प्रदीप शर्मा संपादक
प्यारे देशवासियों,
चुनाव की इस घड़ी में भूल न जाना कि यहां शेर भी बचते हैं। मगर प्राकृतिक संक्रमण और कुछ दुष्टों के कारण इस प्रजाति पर संकट मंडरा रहा है। इसलिए ध्यान रहे कि गुजरात का यह बूढ़ा मासूम शेर जरूर बचे।
- इस शेर ने वह कमाल दिखाए हैं, जिनकी कल्पना करते-करते आवाम की अनेक पीढ़ियां गुजर गई। और यह बंदा शेर आज तक जिंदा रहा।
- अनेकानेक सदियों के बाद सृष्टि पर अवतरित होते हैं ऐसे महापुरुष।
- मगर याद रखेंं याद रखें भगवती का शेर चाहे बूढ़ा हो जाए, मगर उसके हौसले के आगे कोई और नहीं !
- इस खतरे पर भी ध्यान दें –