#गजब देश प्रेम : हिंदुस्तानी महिलाएं भी किसी से कम नहीं
चैम्पियन ट्राॅफी के स्वागत में घरों की साफ-सफाई शुरू
हृदयभूमि, हरदा।
देश प्रेम के मामले में हमारी हिंदुस्तानी महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं। अभी क्रिकेट में चैम्पियन ट्राॅफी का फायनल मैच आने में एक दिन बाकी है। मगर ट्राफी का स्वागत करने अभी से घरों की साफ-सफाई शुरू कर दी।
गत दिवस हुए इंडिया के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हराने पर प्रयागराज की घरेलू महिलाओं ने भी जो जश्न मनाया था, कम यादगार नहीं है। उसे भी सुनहरी यादों में सदैव सहेजकर रखा जा सकता है।