#जानिए क्या कहते हैं सितारे : आज ९ मार्च का पंचांग और राशिफल
बता रहे हैं ग्राम सन्यासा के आचार्य पंडित पवनराज दुबे
🕉️ ॐ भैरवाय नमः 🕉️
🔹 आचार्य पंडित पवन राज दुबे
धर्मशास्त्र, तंत्र शास्त्र, हस्तरेखा एवं ज्योतिषाचार्य
📍 स्थान: कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा
📞 मोबाइल: 9977676153
〰️〰️〰️〰️〰️
🗓️ आज का पंचांग 🗓️
रविवार, ९ मार्च २०२५
🔸 सूर्योदय: 🌄 ०६:५५
🔸 सूर्यास्त: 🌅 १८:१८
🔸 चंद्रोदय: 🌝 ०८:१२
🔸 चंद्रास्त: 🌜 १९:४७
🔸 अयन: 🌖 उत्तरायण
🔸 ऋतु: 🏔️ शिशिर
🔸 शक संवत: १९४६
🔸 विक्रम संवत: २०८१
🔸 मास: फाल्गुन
🔸 पक्ष: कृष्ण
🔸 तिथि: दशमी (दशमी २९:०८ तक)
🔸 नक्षत्र: मघा (०५:३२ तक)
🔸 योग: ध्रुव (२७:२५ तक)
🔸 करण: बालव
〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रह ॥
🔹 सूर्य: 🌟 मकर
🔹 चंद्र: 🌟 कन्या
🔹 मंगल: 🌟 कर्क
🔹 बुध: 🌟 मकर
🔹 गुरु: 🌟 वृषभ
🔹 शुक्र: 🌟 कुंभ
🔹 शनि: 🌟 कुंभ
🔹 राहु: 🌟 मीन
🔹 केतु: 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 शुभाशुभ मुहूर्त विचार 🔹
✅ अभिजित मुहूर्त: १२:१५ से १३:०१
✅ विजय मुहूर्त: १४:२२ से १५:०७
✅ गोधूलि मुहूर्त: १७:५९ से १८:३०
⚠️ राहुकाल: १२:०५ से १३:३५
⚠️ यमगंड काल: ०८:०५ से ०९:३५
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के जातकों के लिए आज पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में आपके बॉस आपको कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसमें ढील बिल्कुल ना दें. आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आप अपने कामों को आज पर टालने की कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है.
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कोई अच्छे सफलता हासिल होगी. आपके धन की प्राप्ति के नए-नए मार्ग मिलेंगे. आपके महत्वपूर्ण काम पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो उसके लिए आप अपने भाइयों से सलाह मश्वरा कर सकते हैं. आपको राजनीति में सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा. आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे.
मिथुन💏 (का,की,कू, घा, ङ, छ, के,को, हा)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख शांति भरा रहने वाला है. आपको अपने रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए समय निकालना होगा. आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है. जीवन साथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है. आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी.
कर्क🐅 (ही, हू, हे, हो, डा, दी, दू, थ, ह)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आपको धन संबंधित मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करनी है. आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है. आपको किसी सहयोगी से कोई बात कहने का मौका मिलेगा. आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों में कोई गड़बड़ी कर सकते हैं.
सिंह👩 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को आज धैर्य व संयम से काम लेने की आवश्यकता है. आपके सभी काम पूरे होंगे. आपको अपने मन में सक्रियता बनाए रखनी होगी. जो लोग बेरोजगार हैं, उनको भी अच्छा अवसर हाथ लगेगा. आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करते समय जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें. प्रेम संबंधों में यदि कुछ उलझने आपको घेरे हुए थी, तो उसके लिए आप परिवार के सदस्यों से सलाह मशवरा कर सकते हैं.
कन्या💮 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों की तुलना से अच्छा रहने वाला है. आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की आप पर कृपा बनी रहेगी. आपके विरोधी भी आपको आसानी से मात दे सकेंगे. किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को आप अपने घर लेकर आ सकते हैं. आपको बेफिजूल के खर्चों पर रोक लगानी होगी और कोई इंवेस्टमेंट आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
तुला⚖️ (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. यदि पैतृक संपत्ति को लेकर कोई वाद विवाद लंबे समय से चल रहा था, तो उससे आपको छुटकारा मिलेगा. आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. आपको अपनी इनकम के सोर्सो को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. परिवार में किसी सदस्य का विवाह में आ रही बाधा दूर होगी.
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपके बिजनेस की योजनाएं बेहतर लाभ देंगी. आपके परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. आपको भागदौड़ अधिक रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझ कर बोलनी होगी. आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा. जो आपको समस्या देगा.
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को आज बुद्धि व विवेक से काम लेकर ही निर्णय लेने के लिए रहेगा. आपको रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. आपके विरोधी कार्य क्षेत्र में आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. आपको किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है. आप अपने किसी नए बिजनेस की शुरुआत करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. संतान को किसी परीक्षा में अच्छी सफलता हासिल होगी.
मकर🏔️ (भो, जा,जी, खी,खू,खे,खो, गा,गी)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. आर्थिक मामलों में आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है. आपको विभिन्न स्त्रोतों से आय प्राप्त हो सकती है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहद बेहतर रहेगी. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे.
कुंभ⚡ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है. आपके ऊपर यदि कोई काम का दबाव था, तो वह भी दूर होगा. आपको टेंशन में से काफी हद तक राहत मिलेगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आप अपने महत्वपूर्ण कामों को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. सेहत में चल रही समस्याओं को लेकर आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं. धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपके काफी रुचि रहेगी.
मीन🐟 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है. नौकरी में आपको प्रमोशन मिलेगा. आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है. आपको अपने धन संबंधित कामों को आज पर टालने से बचना होगा. जीवन साथी की आपसे यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी और आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे, जिससे आपको खर्च भी आसानी से कर सकेंगे.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🌿 आज के उपाय 🌿
🔹 मेष🐐 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ क्लीं क्लीं क्लीं अङ्गारकाय नमः”
🛕 उपाय – आज के दिन हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें, आपका दिन शुभ रहेगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 वृष🐂 –
💎 रत्न सुझाव – हीरा या शुक्र रत्न
📿 मंत्र – “ॐ श्रीं शुक्राय नमः”
🛕 उपाय – सफेद फूलों का पूजा में उपयोग करें और देवी लक्ष्मी का ध्यान करें, यह आपके समृद्धि के रास्ते खोलेंगे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 मिथुन💏 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – “ॐ बुद्दाय नमः”
🛕 उपाय – आज बड़ों से आशीर्वाद लें और गाय को हरी घास खिलाएं, यह आपके कामों में सफलता दिलाएगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 कर्क🐅 –
💎 रत्न सुझाव – मोती
📿 मंत्र – “ॐ सोमाय नमः”
🛕 उपाय – चांदी के बर्तन में जल लेकर उसे चंद्रमा की रोशनी में रखें, यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 सिंह👩 –
💎 रत्न सुझाव – माणिक्य
📿 मंत्र – “ॐ सूर्याय नमः”
🛕 उपाय – हर सुबह सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं, यह आपके आत्मबल को मजबूत करेगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 कन्या💮 –
💎 रत्न सुझाव – पन्ना
📿 मंत्र – “ॐ बुधाय नमः”
🛕 उपाय – सफेद वस्त्र पहनकर देवी सरस्वती की पूजा करें, इससे आपके ज्ञान में वृद्धि होगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 तुला⚖️ –
💎 रत्न सुझाव – डायमंड
📿 मंत्र – “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः”
🛕 उपाय – हल्दी का तिलक करें और किसी गरीब को वस्त्र दान करें, यह आपके जीवन में सुख-शांति लाएगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 वृश्चिक🦂 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ कालाग्निरुद्राय नमः”
🛕 उपाय – लाल रंग की चीजों का दान करें और घर में दीप जलाएं, इससे आपका भाग्य प्रबल होगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 धनु🏹 –
💎 रत्न सुझाव – टोपाज
📿 मंत्र – “ॐ द्रां द्रां द्रां भौमाय नमः”
🛕 उपाय – गणेश जी के समक्ष मोदक अर्पित करें और सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, इससे आपके कार्यों में सफलता मिलेगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 मकर🏔️ –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ शं शनैश्चराय नमः”
🛕 उपाय – शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें और पीपल के पेड़ के नीचे जल अर्पित करें, इससे आपकी समस्याओं का समाधान होगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 कुंभ⚡ –
💎 रत्न सुझाव – नीलम
📿 मंत्र – “ॐ आकाशाय नमः”
🛕 उपाय – किसी मंदिर में ताम्बे के बर्तन का दान करें और सुबह सूर्योदय के समय उबटन करें, यह आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🔹 मीन🐟 –
💎 रत्न सुझाव – मूंगा
📿 मंत्र – “ॐ विष्णवे नमः”
🛕 उपाय – गुलाबी रंग के फूलों का दान करें और शिवलिंग पर दूध अर्पित करें, इससे आपके कार्य में स्थिरता और सफलता आएगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
🌿 आज के विशेष उपाय 🌿
🔹 1. मंगलवार को लाल रंग की चीज़ें दान करें, इससे आपके जीवन में हर तरह की बाधाएं दूर होंगी।
🔹 2. शुद्ध गाय का घी दीपक में जलाएं, यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।
🔹 3. प्रत्येक बुधवार को हरे रंग की वस्तुएं दान करें, इससे आपका भाग्य मजबूत होगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
💎 रत्न सलाह 💎
उचित रत्न धारण करने से पहले उसकी शुद्धता एवं प्रभाव कालभैरव ज्योतिष केंद्र, सन्यासा, हरदा में आचार्य पंडित पवन राज दुबे से जांच अवश्य कराएं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि रत्न वास्तविक और लाभकारी है।
यदि कोई विशेष ग्रह दोष हो तो ज्योतिषीय परामर्श के अनुसार उचित रत्न धारण करें, अन्यथा शनि से संबंधित नीलम (Blue Sapphire) या बुध से संबंधित पन्ना (Emerald) धारण करना शुभ रहेगा।
📞 संपर्क करें: 9977676153
🔹 सटीक ज्योतिषीय मार्गदर्शन एवं समाधान के लिए आज ही संपर्क करें!
🔹 सही रत्न, सही उपाय – जीवन में सुख-समृद्धि का आधार!
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
✨ आपका दिन मंगलमय, आनंदमय और सफलतापूर्वक बीते! ✨
🚩 भगवान श्री राम की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता का संचार हो! 🙏🌸
💖 आपके घर-परिवार में सौहार्द, प्रेम और खुशियों की बहार बनी रहे, और हर कार्य में विजय एवं उन्नति प्राप्त हो!
🔱 अच्छे विचार, शुभ कर्म और सकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं!
💐 जय श्री राम! 💐
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️