विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने में अभी चार दिनों का समय शेष है। मगर इसीके साथ शर्तबाजी, इनामबाजी और सट्टे का दौर शुरू हो गया है। नतीजा तो बाद में आएगा मगर जानकार अभी भी पीछे नहीं हट रहे हैं। विगत दिवस दो दावेदारों द्वारा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की जीत के दावे पर एक-एक लाख रुपए की शर्त लगाकर स्टाम्प पर लेखबद्ध किया है।
वहीं एक वेबसाइट ने सभी सीटों पर जीत-हार की सटीक बयानी करने वाले को ढाई लाख और जिले की सभी सीटों पर सही आकलन करने पर 5100 रुपए देने का ऐलान किया है। बहरहाल ऐसे किसी भी शर्तनामे को कानूनी रूप से कोई मान्यता नहीं है ।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट : इस एग्रीमेंट के बारे में अधिवक्ता दीपक खरे ने इसे कानूनी रूप से लीगल नहीं माना है। उनका कहना है कि ऐसे किसी शर्तनामे को लिखा नहीं जा सकता।