हरदा। एक समाचार चैनल द्वारा चुनाव मतगणना पूर्व किए गए एक्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलने का दावा किया गया है। यहां 18 सीटों पर किए गए सर्वे में खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर और हरदा जिले में बढ़त बताई गई है। इसमें भाजपा के खाते में 12 तथा कांग्रेस को 6 सीटें जाना बताया गया है। इस तरह इस बेल्ट में बीजेपी छह सीटों के फायदे में है। हृदयभूमि ऐसे किसी एक्जिट पोल की पुष्टि नहीं करती है। चुनाव में असली स्थिति तो 3 दिसंबर को मतगणना बाद ही पता चलेगी।