हरदा। ब्राह्मण समाज हरदा द्वारा वृक्ष मित्रों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने हर शनिवार वृक्ष मित्रों का सम्मान करने का नवाचार शुरू किया गया है। समाज मीडिया प्रभारी गोपाल शुक्ला ने बताया कि इसके तहत पर्यावरणप्रेमी गौरीशंकर मुकाती का सम्मान किया गया। उनके द्वारा आगामी 5 वर्षों के लिए नर्मदा कछार पर 50 करोड़ पौधे का रोपण कियाजाने का लक्ष्य रखा गया। इस मौके पर संगठन के संरक्षक अशोक पाराशर, कैलाश चतुर्वेदी, प्रवीण काशिव, ओमप्रकाश पाराशर ने स्मृति चिन्ह श्रीफल देकर सम्मान किया।
सर्वब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने पर्यावरण कार्यों को लेकर विश्वास दिलाते हुए कहा की उनकी मुहिम में समाज सक्रिय भूमिका निभाएगा। इस दौरान संगठन सचिव उदय बेलापुरकर, राजेश दुबे, विपिन दुबे, नीलेश शुक्ला, अतुल जोशी आदि उपस्थित थे। आभार राजेश जोशी ने माना।