राजकमल धार्मिक हरदा।
देश के नौ करोड़ व्यापारियों की अग्रणी संस्था काँन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स CAIT के संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल दिल्ली चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए है। उनके प्रथम प्रदेश आगमन पर कैट की प्रदेश ईकाई द्वारा भोपाल में स्वागत कार्यक्रम *धन्यवाद मोदीजी* आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने सांसद श्री खंडेलवाल का सम्मान करते हुए कहा उन्होंने कैट के माध्यम से देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए कई दशकों निस्वार्थ कार्य किया है।
प्रदेश के व्यापारियों का प्यार व समर्थन देखकर श्री खंडेलवाल भावुक हो गए। उन्होंने कहा मैं कल भी व्यापारी था और आज भी व्यापारी हूँ और आने वाले समय मे भी व्यापारी ही रहूँगा। आपसे मिला प्यार और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। मेरा वादा है कि मैं कभी भी आपके मान सम्मान को गिरने नही दूंगा। ये मेरी जीत नही ये देश के 9 करोड़ व्यापारियों के लिए पीएम मोदी की गारेंटी है।
इस दौरान प्रदेश के सभी जिलो के प्रतिनिधियो ने अपने नेता श्री खंडेलवाल का स्वागत किया शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द जैन, संगठन मंत्री गोविंद असाठी, सुनील अग्रवाल, सुनील जैन 501, रमेश गुप्ता इंदौर, भोपाल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष तेज़ कुमार पाली, धर्मेन्द्र शर्मा, राजू चांदमल, रवि गुप्ता, कपिल मलैया और हरदा जिलाध्यक्ष सरगम जैन, महामंत्री राजेश अग्रवाल, सर्वेश सोमानी, रितेश अग्रवाल ने श्री खंडेलवाल का स्वागत किया।