हरदा/ प्रायवेट स्कूलों में कार्यरत समस्त स्टाफ का चरित्र सत्यापन पुलिस के माध्यम से अनिवार्य कर दिया गया है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने सभी अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों व संचालकों को निर्देश दिये है कि वे अपने स्कूल में कार्यरत सभी स्टाफ का चरित्र एवं पुलिस सत्यापन आवश्यक रूप से करा लें। उन्होने निर्देशित किया है कि प्रायवेट स्कूल स्टाफ में शामिल शिक्षक, खेल शिक्षक, केयर टेकर, और कम्प्यूटर आपरेटर तथा गार्ड, सफाई कर्मी, माली, बस ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, और विद्युत कर्मी जैसे समस्त गैर शैक्षणिक स्टाफ का चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रायवेट स्कूल संचालकों को आगामी 3 दिनों में अपने स्टाफ के चरित्र सत्यापन संबंधी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये है।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Next Post